News 11 Bharat | मई 07, 2025
टेस्ट कप्तान के पद से रोहित शर्मा को हटाए जाने की खबरें वायरल होने के कुछ ही मिनटों बाद रोहित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. 38 वर्षीय रोहित अपने करियर के दूसरे भाग में भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज थे, जिन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से 12 शतकों और 18 अर्धशतकों की मदद से 4301 रन बनाए. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की कप्तानी की और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पिछली कुछ निराशाजनक सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को बचाया.